मधेपुरा, दिसम्बर 3 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। गम्हरिया हनुमान मंदिर के पास गोलियों से छलनी कर रविन्द्र शर्मा की हत्या करने के मामले का पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से हथियार और कारतूस भी बरामद किया। एसपी संदीप सिंह ने सदर थाना में हत्याकांड का खुलासा करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी। हत्याकांड में मृतका भतीजा मुख्य आरोपी बताया गया है। विधवा मां के साथ चाचा का अवैध संबंध हत्या का कारण बताया गया है। बताया गया कि गत 25 नवंबर को बदमाशों ने 14 गोलियां मार कर रविन्द्र शर्मा (45) की हत्या कर दी गयी थी। मृतक की पत्नी चुन्नी देवी के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी विशलेषण और मानवीय स...