नगर संवाददाता, जनवरी 10 -- चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में खगड़िया में 8 जनवरी को असमाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं और युवकों की भीड़ जमाकर कलेक्ट्रेट परिसर व सभाकक्ष में हंगामा करने एवं तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में शहर के चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष के बयान पर थाने में 82 नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। एसपी राकेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में जबरदस्ती घुसकर प्रदर्शन करने एवं सभाकक्ष में घुस कर हंगामा कर रहे लोगों को सदर एसडीपीओ वन मुकुल रंजन, चित्रगुप्त नगर, नगर थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को बाहर निकाला गया था। भीड़ में शामिल लोगों द्वारा पीड़िता के फोटो और नाम को भी सार्वजनिक कर दिया गया जो...