हाथरस, जनवरी 14 -- 14 गर्भवती महिलाओं में पाई खून की कमी ,दी आयरन की गोलियां। -(A) 14 गर्भवती महिलाओं में पाई खून की कमी ,दी आयरन की गोलियां। सहपऊ। सीएचसी पर आयरन सुक्रोज सप्ताह का आयोजन किया गया । इस सप्ताह के दूसरे दिन सीएचसी पर 14 गर्भवती महिलाओं की जांच करने पर उनमें खून की कमी मिली । यह जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डॉ प्रकाश मोहन ने बताया कि उक्त गर्भवती महिलाओं में छह महिलाओं की प्रथम बार एवं आठ महिलाओं को दूसरी बार खून की कमी मिलने पर आयरन की गोलियां एवं खून की कमी की अन्य दवा भी दी गई। इसके साथ ही इन महिलाओं को उनके खानपान को सुधारने हरी सब्जी , फलों आदि का सेवन करने के सलाह भी दी गई जिससे उनका प्रसव भी ठीक प्रकार से हो और उनका बच्चा भी स्वस्थ्य रहे । इस दौरान डॉ पूजा कपूर ,सीमा ,तुलसी ,रीना ,चंचलपाल एवं गार्गी शर्मा मौ...