हाथरस, नवम्बर 8 -- हाथरस। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस की चुनाव कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय पहुँचकर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा को14 नवम्बर को होने वाले डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर वार्षिक चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके कराये जाने हेतु पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा वार्षिक चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने हेतु सभी को आश्वस्त किया गया ।मतदान शुरु होने से मतगणना की घोषणा होने तक शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव पूर्ण कराये जाने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अवांछनीय व अराजक तत्वों के प्रवेश पर अंकुश लगाने हेतु न्यायालय परिसर मे पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया । इसके साथ ही ड्यूटी मे लगाए जाने वाले कर्मियों...