बागेश्वर, अगस्त 10 -- जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख पदों पर निवार्चन की तिथिया तय कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगाई ने बताया कि नामांकन पत्र 11 अगस्त सायं तीन बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं, तपश्चात अपराह्न 3:30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी 12 अगस्त को 10 बजे से दो बजे तक होगा। मतदान 14 अगस्त को 10 से तीन बजे जिला पंचायत सभाकक्ष व संबधित क्षेत्र पंचायत कार्यालय में संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि संबंधित जिला व क्षेत्र पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...