कानपुर, अक्टूबर 11 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। योगा एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में पांचवीं स्टेट योगा चैंपियनशिप 14 अक्तूबर को मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित सीएचएस गुरुकुलम स्कूल में होगी। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को आयु वर्ग के अनुसार पांच समूहों प्राइमरी से इंटर तक में विभाजित किया गया है। प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक योगासन, रिदमिक योगासन और ग्रुप योगासन जैसी विधाओं में मुकाबले होंगे। राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व एशियाई प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...