उरई, नवम्बर 14 -- उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में पल्स पोलियो एस.एन.आई.डी. राउंड की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकरियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि 14 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो राउंड में 0 से 5 वर्ष के 2,19,356 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश भले ही कई वर्षों से पोलियो-मुक्त है, लेकिन इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए प्रत्येक बच्चे तक दवा पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 16 से 23 नवम्बर के बीच माइक्रोप्लान का पुनरीक्षण हर हाल में पूरा कर लिया जाए तथा 8 दिसम्बर तक सभी इकाइयों द्वारा माइक्रोप्लान की प्रतियाँ जिला स्तर पर उपलब्ध करा दी जाएँ। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया कि अभियान को सफल ब...