कानपुर, अक्टूबर 11 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। 14 अक्तूबर को शहर में दो स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित हो रहा है, जिसमें 497 पदों पर नौकरी का शानदार मौका है। रोजगार मेला प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय और गुरुनानक गर्ल्स पीजी कॉलेज सुंदर नगर में लगेगा। कार्यक्रम का आयोजन सेवायोजन विभाग ने किया है। सहायक निदेशक उज्जवल सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में करीब एक दर्जन कंपनियां आ रही हैं। हाईस्कूल से पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा व बीटेक उत्तीर्ण अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकेंगे। अभ्यर्थी रोजगार संगम डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन वेबसाइट पर पंजीयन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...