प्रयागराज, मार्च 3 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रयागराज के पुनर्वसु मालवीय की अपने पिता वसु मालवीय की कहानियों पर आधारित फिल्म 'इन गलियों में 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जिसकी पटकथा, संवाद और ज्यादातर गीत भी खुद उन्होंने लिखे हैं। फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें प्रेम, समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे विषयों को जोड़ा गया है। इतना ही नहीं फिल्म का एक गीत 'पतंग की डोर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल भी जीत रहा है। फिल्म में प्रख्यात अभिनेता जावेद जाफरी, विवान शाह और अवंतिका दासानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके निर्देशक अनारकली ऑफ आरा जैसी फिल्म बनाने वाले अविनाश दास हैं तो संगीत अमाल मलिक का है। खास बात है कि इसमें नवगीतकार यश मालवीय का एक गीत 'खिला खिला चेहरा है दिल की उम्मीद का, चार चांद लगा गया एक चांद ईद का है। जि...