नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में सोशल मीडिया भी चुनावी अखाड़ा बन गया है। ट्वीट पर ट्वीट, बयान पर बयान से सियासत का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं। आरजेडी और कांग्रेस पर मुकेश सहनी के अपमान का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने जो ट्वीट किया, उस पर सहनी ने भी तुरंत पलटवार कर दिया। सहनी ने बीजेपी के ट्वीट को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पहले राउंड के बाद हवा टाइट हो गई है, इसलिए ख्याली पुलाव पकाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने तक चैन से न बैठने का ऐलान कर दिया।सहनी ने फुल कॉन्फिडेंस में दिया भोज का न्योता मुकेश सहनी ने अपने अंदाज में लिखा, "अरे ओ दिलजलों! पहले राउंड के मतदान में जब हवा टाइट हो गई, ...