भागलपुर, अगस्त 9 -- भागलपुर। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा आगामी 14 अगस्त को भागलपुर आएंगे। वे यहां टाउन हॉल में आयोजित बिहार आइडिया फेस्टिवल में शरीक होंगे। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक खुशबू कुमारी ने बताया कि प्रमंडल स्तर पर यह कार्यक्रम हो रहा है। इसमें भागलपुर और बांका के स्टार्ट अप युवाओं को बुलाया गया है। वे सरकार की योजनाओं के फायदे और सरकारी से उम्मीदों पर अपनी बात रखेंगे। इस मौके पर सहायक निदेशक प्रणय कश्यप भी मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त और दोनों जिलों के डीएम मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...