पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पूरनपुर, संवाददाता। 14 दिसंबर को बूथ दिवस पर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद छूटे बच्चों को 15 से घर-घर जाकर दवा दी जाएगी। अभियान को लेकर एसीएमओ ने सीएचसी पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में पहुंचे एसीएमओ डा. एसके सिंह ने एएनएम और सीएचसओ को बताया कि पल्सपोलियो अभियान के तहत 14 को बूथ दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन बूथ पर बच्चों को दवा की खुराक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद 15 से 20 दिसंबर तक घर-घर जाकर छूटे बच्चों को दवा दी जाएगी। इसके बाद बी टीम 22 को भ्रमण करेगी। उन्होंन बूथ दिवस पर आशा वर्करों को सक्रिय रहकर बच्चों को दवा दिलाने के लिए कहा है। इस दौरान एमओआईसी डा. मनीष राज शर्मा, बीपीएम अजय शुक्ला, मीनाक्षी, संजीव कुमार सहित कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...