श्रावस्ती, अक्टूबर 30 -- श्रावस्ती, संवाददाता। अक्षय नवमी पर्व पर गुरुवार को सिरसिया क्षेत्र में 14 कोसी परिक्रमा में आस्था का सैलाब उमड़ा। रजिया ताल से जल लेकर परिक्रमा करते हुए श्रद्धालु पांडवकालीन विभूतिनाथ मंदिर पहुंचे जहां भगवान महादेव का जलाभिषेक किया। इस दौरान बोल-बम, हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा क्षेत्र गंजायमान होता रहा। परिक्रमा में बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक भी शामिल हुए। कार्तिक मास के अक्षय नवमी पर 14 कोसी परिक्रमा की परम्परा की शुरुआत एक शतक पहले सिरसिया बाजार निवासी राम दुलारे सोनी ने पांच अन्य श्रद्धालुओं के साथ मिलकर की थी। तब से यह परम्परा अभी तक चली आ रही है। अक्षय नवमी से तीन दिन पहले स्वर्गीय राम दुलारे सोनी का परिवार माता पार्वती की प्रतिमा को विभूतिनाथ मंदिर से विदा कराकर अपने घर लाते हैं और पूजन अर्चन कर पूर्ण...