बक्सर, नवम्बर 16 -- बिजनेश न्यूज, पी टू ----- बक्सर। शहर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। शहर के जमुना चौक स्थित आरके ज्वेलर्स में ग्राहकों को 14 कैरेट सरकारी प्रमाणित ज्वेलरी दी जा रही है। वह भी सिर्फ ऑर्डर पर। खास बात है कि इस तरह की सुविधा यहां सिर्फ और सिर्फ आरके ज्वेलर्स की ओर से ही दिया जा रहा है। 14 कैरेट ज्वेलरी क्यों खास है? के सवाल के जवाब में बताया गया कि 14 कैरेट सोना हल्का होता है, इसलिए इसकी कीमत भी कम होती है। जिससे मध्यम वर्ग आसानी से खरीद सकता हैं। वहीं इसमें सोना व धातु का सही मिश्रण होता है, जिससे यह जल्दी नहीं टूटता और रोजमर्रा में पहनने के लिए सही है। इसमें नए व सुंदर डिजाइन बनते हैं। साथ ही हर पीस बिल व हॉलमार्क के साथ मिलेगा। बताया कि आरके ज्वैलर्स ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि बक्सर का हर परिवार बिना डर व बोझ के...