मुजफ्फरपुर, फरवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 14 केन्द्रों पर इंटर और मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच होगी। जिले में मैट्रिक के लिए आठ और इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए छह केन्द्र बनाए गए हैं। बिहार बोर्ड की ओर से 27 फरवरी से इंटर और एक मार्च से मैट्रिक की कॉपियों की जांच होगी। सभी मूल्यांकन केन्द्र निदेशकों को इसे लेकर निर्देश दिया गया है। इंटर की परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। हालांकि, मुख्य विषयों की परीक्षा लगभग खत्म हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...