अमरोहा, सितम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को दोनों पालियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई। पहली पाली में पंजीकृत 6336 अभ्यर्थियों में से 4039 ने परीक्षा दी व 2297 अभ्यर्थी नदारद रहे। पहली पाली में 63.74 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं दूसरी पाली में 6336 अभ्यर्थियों में से 4219 ने परीक्षा दी जबकि 2117 नदारद रहे। दूसरी पाली में 66.58 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। शनिवार सुबह दस बजे से जिले में 14 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीईटी परीक्षा शुरू हुई। तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश दिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए। अभ्यर्थियों के वाहनों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था ...