बुलंदशहर, दिसम्बर 12 -- जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। परीक्षा शनिवार को सुबह 11:30 से दोपहर के 1:30 बजे तक जिले के 14 केंद्रों पर होगी। नवोदय विद्यालय बुकलाना के प्रधानाचार्य पीके राय ने बताया कि कक्षा छह की 80 सीटों के लिए 7,175 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से संबंधित गैर-गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा कार्य को पूर्ण निष्पक्षता, अनुशासन और उच्च स्तर की शुचिता के साथ संपन्न कराएं। परीक्षा केंद्राें पर सभी व्यापक तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए अग्रसेन इंटर कॉलेज सिकंदराबाद, एसएस इंटर कॉलेज सिकंदराबाद, डीएन इंटर कॉलेज गुलावठी, अमर सिंह इंटर कॉलेज ल...