आजमगढ़, जून 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर तृतीय की मुख्य परीक्षा 29 जून को जिले के 14 केंद्रों पर कराई जाएगी। परीक्षा एक पाली में सुबह दस बजे से 12 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा में कुल 6480 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नकलविहीन और शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद एक घंटा पहले परीक्षा ...