काशीपुर, जनवरी 28 -- कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पर की कार्रवाई काशीपुर, संवाददाता। नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों का विरोध करने पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर महानगर कांग्रेस ने 14 कांग्रेसियों को छह साल के लिये पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मंगलवार को कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस के चारों अध्यक्ष, समस्त कांग्रेस प्रकोष्ठों के पदा‌धिकारी और कार्यकर्ता रहे। विस्तृत चर्चा में कहा कि इस चुनाव में बार पहली बार कांग्रेस को हर जाति, धर्म और वर्ग का भरपूर समर्थन मिला। हमने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा। सभी कांग्रेस कार्यकताओं ने एकमत होकर प्रस्ताव ...