मुजफ्फरपुर, जून 27 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के शरफुद्दीनपुर बाजार स्थित समूह लोन बांटने वाली एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के 14 कर्मियों ने 9 लाख 65 हजार का चूना लगाया है। कंपनी के एरिया मैनेजर समस्तीपुर के दलसिंहसराय सलखनी निवासी बिट्टू कुमार ने गुरुवार को बोचहां थाने में गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया शरफुद्दीनपुर शाखा जनवरी 2025 से बंद है। बावजूद आरोपित कर्मी निजी तौर पर लोन वसूली करते रहे। शक होने पर कंपनी की ऑडिट एवं लीगल टीम ने पता लगाया तो बात सामने आई। इस प्रकरण में लाभुक भी ठगे गये, उनसे लोन वसूली कर ली गई लेकिन कंपनी के यहां अभी भी लोन जस का तस है। इन पर दर्ज हुआ केस : समस्तीपुर के सोमनाहा निवासी देवा कुमार, सीतामढ़ी के बनगांव गोट निवासी इंद्रजीत कुमार, वैशाली के सहरिया सहदे शई बुजुर्ग निव...