अलीगढ़, जनवरी 29 -- फोटो.. -मेयर प्रशांत सिंघल ने पार्षदों की समस्या को देखते हुए नए सदन की दी सौगात -15वें वित्त आयोग से 14 करोड़ रुपये की लागत से जवाहर भवन में बनेगा आधुनिक भवन -मेयर आफिस, सदन, कार्यकारिणी, उपसभापति व पार्षदों के बैठने के लिए होगा अलग से कक्ष अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम का सदन 14 करोड़ रुपये के आधुनिक भवन में चलेगा। मेयर प्रशांत सिंघल ने जवाहर भवन में नए सदन के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। 31 जनवरी 2025 को इसका भूमि पूजन किया जाएगा। साल 2026 में नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा। पार्षदों के बैठने की समस्या भी खत्म हो जाएगी। जवाहर भवन की इमारत ब्रिटिश काल की बनी है। बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है। नगर निगम में पहले 50 वार्ड थे, लेकिन अब वार्डों की संख्या 90 हो गई है। इसलिए सदन में 90 पार्षदों, अफसरों, कर्मचारियों के बैठन...