देवरिया, जुलाई 13 -- भटनी, देवरिया। हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के दो प्रमुख सड़कों को बजट मिलने से लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। नगर पंचायत के मेन रोड में लगने वाले जाम से लोगों को नए बाईपास से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त ने इसके लिए क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र चौरसिया को प्रस्ताव भेजा था। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय लोगों के लिए रेलवे स्टेशन सहित सभी प्रमुख स्थानों तक पहुंचने के लिए काफी राहत मिलेगी। नगर पंचायत के जलपा माता मंदिर से नूरीगंज बाजार तक बनने वाले इस नए बाईपास के लिए 14 करोड़ 80 लाख की बजट स्वीकृत हुआ है। इसके अलावा प्रमुख नोनापार सलेमपुर मार्ग का भी करीब 14 करोड़ की लागत से दोहरीकरण होने जा रहा है। विधायक के इस प्रयास से क्षेत्र की दो प्रमुख समस्याओं से लोगों को निजात मिलने की उम्मी...