कटिहार, अक्टूबर 9 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि शहर सुरक्षा तटबंध के सुदृढ़ीकरण कार्य व कालीकरण को लेकर जल संसाधन विभाग द्वारा तीन अक्टूबर को स्वीकृति दे दी गई लेकिन छह अक्टूबर की संध्या विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इस कारण 16 नवंबर को आचार संहिता खत्म होने तक इस योजना के आगे की प्रक्रिया और निविदा पर ब्रेक लग गया है। बताते चलें कि शहर सुरक्षा तटबंध के 0.00 किमी से 5.0 किमी तक सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाना है। साथ ही बांध सड़क का कालीकरण भी कराया जाना है। यह काम बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल काढ़ागोला के अधीन होना है। हलांकि योजना को स्वीकृति मिलने के बाद भी निविदा प्रक्रिया पूरा करने के बाद ही इसपर काम कराया जाना है। हलांकि आचार संहिता लागू नहीं होने की भी स्थिति में भी तटबंध सुदृढ़ीकरण योजना पर आवश्यक औपरचारिकता पूरा किए जान...