आजमगढ़, अगस्त 8 -- आजमगढ़,संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तहत 14 करोड़ खर्च कर संस्थान का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके लिए शासन से 14 करोड़ का बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हो जाने पर शिक्षकों को और बेहतर ढंग से प्रशिक्षित किया जा सकेगा। शासन के निर्देश पर डायट की ओर से शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। सेंटर आफ एक्सीलेंस में अत्याधुनिक पुस्तकालय के साथ-साथ साइंस लैब आदि का निर्माण कराया जाएगा। इसके तहत स्मार्ट कक्ष, आईसीटी लैब, विज्ञान प्रयोगशाला, गणित प्रयोगशाला, लैंग्वेज लैब, मल्टीपरपज हॉल आदि विकसित किया जाएगा। सेंटर में शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण, अकादमिक शोध, विद्यालयों का अनुश्रवण, ...