साहिबगंज, मई 17 -- उधवा। राजमहल विधायक मो.तजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने शनिवार को उधवा प्रखंड के विभिन्न गांवों में एनआरईपी योजना के तहत सात सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जानकारी के अनुसार उधवा के अतापुर से चतराडीह होते हुए घोड़ाबीर तक पथ सौंदर्यीकरण कार्य,पीएमजीएसवाई पुल से भगतटोला से अमीर शेख के घर तक पथ सौंदर्यीकरण, मध्य पियारपुर तासुटोला से पांच सौ बिधा नाला तक पथ का सौंदर्यीकरण,पियारपुर पुल से पीएमजीएसवाई पथ दक्षिण पलाशगाछी तक पथ का सौंदर्यीकरण,नाशघाट से मध्य पियारपुर होते हुए अमानत उच्च स्तरीय पुल तक पथ का सौंदर्यीकरण, इस्माईल टोला से चमाग्राम दक्षिण पलाशगाछी अमीर शेख के घर तक पथ का सौंदर्यीकरण,बालुग्राम उधवा दियारा से डकाईटटोला तक पथ का सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। सातों सड़क निर्माण कार्य एनआरईपी योजना के तहत क...