जबलपुर, अगस्त 12 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर में लुटेरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जबलपुर के एक स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्रान्च से 14.8 किलो सोना और 5 लाख रुपये कैश लूट लिया। महज 18 मिनट के भीतर अंजाम दिए गए इस लूटकांट में जितना सोना लुटेरों के हाथ लगा उसकी कीमत 14 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। जबलपुर के खितौला में दो मोटरसाइकिलों पर हेलमेट पहनकर आए आरोपी बैंक के अंदर घुसे और सिर्फ 18 मिनट में लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। जबलपुर रूरल के अडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया, 'ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक' की गणना के अनुसार, लुटेरों ने 14.8 किलोग्राम सोना (लगभग 14 करोड़ रुपये) और पांच लाख रुपये नकद लूट लिए। मामले की जांच की जा रही है।' पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 'बैंक की शाखा में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। घटना के समय वहां छह कर्मच...