नई दिल्ली, जुलाई 27 -- IPO News Updates: आईपीओ के लिहाज से यह हफ्ता काफी बड़ा रहने वाला है। निवेशकों को एक साथ 14 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका इस हफ्ते मिलेगा। प्राइमरी मार्केट से ये कंपनियों 7300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें कई मेनबोर्ड आईपीओ भी हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में ...मेनबोर्ड कंपनियां1- लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड (Laxmi India Finance Ltd) कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 29 जुलाई को खुल जाएगा। यह मेनबोर्ड आईपीओ 31 जुलाई तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 254.26 करोड़ रुपये है। बता दें, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड का प्राइस बैंड 150 रुपये से 158 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं, 94 शेयरों का एक लॉट साइज तय किया है। इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में यह आईपीओ ...