नई दिल्ली, मई 11 -- Dividend Stock: शेयर बाजार में इस हफ्ते 14 कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली हैं। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पीएसयू स्टॉक बीईएमएल भी है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी किस दिन एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी।13 मई को कौन-कौन सी कंपनियां ट्रेड करेंगी एक्स-डिविडेंड आईअरबी इनविट फंड ने एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से 13 मई की तारीख को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित किया गया है। आईएफजीएल रेफ्रैक्टरिज लिमिटेड ने एक शेयर पर 6 रुपये और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने एक शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यह भी पढ़ें- 21वीं बार डिविडेंड देगी चर्चित FMCG कंपनी, इस बार शेयर पर 75 रुपये का फायदा14 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली कंपनियां आर सिस्टम्स...