लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- धौरहरा तहसील के जंगल सुजानपुर गांव के कई किसानों ने गांव के ही कुछ लोगों पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जो 14 एकड़ जमीन राजस्व कर्मियों ने कई साल पहले खेती बाड़ी के लिए नाप कर दी थी। रातों रात उस जमीन पर लगी फसल को जोत कर कब्जा कर लिया गया। मामले से जुड़े कुछ लोगों पर पढुआ पुलिस ने कार्रवाई भी की है। जंगल सुजानपुर निवासी अच्छेलाल, राधेश्याम, उत्तम कुमार, अफसर अली, सफीक, अवधराम आदि किसान सोमवार को एसडीएम धौरहरा के पास पहुंचे। किसानों ने एसडीएम को पत्र देकर जमीन को कब्जामुक्त कराने की गुहार लगाई। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपने समर्थकों संग मिलकर 14 एकड़ जमीन पर लगी फसल जोत दी और कब्जा कर लिया। पीड़ित किसानों के मुताबिक राजस्व विभाग ने कई साल पहले अभिलेखों के आधार पर नपाई कर जमीन आवंटित की थी। त...