सीवान, मार्च 11 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखण्ड में चलने वाले उप स्वास्थ केंद्र अपने बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। बलुआ एपीएचसी की तरह प्रखंड के 14 उप स्वास्थ केंद्रो के पास खुद का निजी भवन नही है। यहां मौजूदा समय में सिर्फ चार केंद्रो के पास ही खुद का निजी भवन है। वही बाकी के केंद्र किराए के मकान में चलते है। हालांकि 14 भवनहीन केंद्रो में कई के पास जमीन उपलब्ध है। विभागीय लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि किराए के मकान में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ उप केंद्र करीब एक दशक से चल रहे है। बावजूद सीएस, एमओआईसी, विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं का ध्यान इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर आज तक नहीं गया। ग्रामीण का आरोप है की इन केंद्रों पर अगर नियमित टीकाकरण, हेल्थ चेकअप, मेडिसिन वितरण, महिलाओं की जांच, गर्भवति...