नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Acer Swift Lite 14 AI Laptop: एसर ने भारतीय बाजार में अपने नए लैपटॉप के तौर पर एसर स्विफ्ट लाइट 14 एआई लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट एआई-फोकस्ड लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा 5 सीपीयू और 32GB तक रैम से लैस है। यह लैपटॉप विंडोज 11 होम पर चलता है और ढेर सारे एआई फीचर्स के साथ आता है। इसमें 14 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले और 180 डिग्री का हिंज है। यह दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है, इसमें 50Wh की बैटरी है और इसका वजन 1.1 किलोग्राम है। कितनी है कीमत, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...कितनी है कीमत और कहां से खरीदें भारत में एसर स्विफ्ट लाइट 14 एआई पीसी की कीमत 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 62,999 रुपये से शुरू होती है। यह लैपटॉप लाइट सिल्वर और सनसेट कॉपर कलर्स में आता है। इसे एसर के रिटेल स्टोर और कंप...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.