नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो लेनोवो का नया मॉडल आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। लेनोवो जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया लैपटॉप- आइडियापैड स्लिम 5 लॉन्च करने वाली है। लॉन्च की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इस अपकमिंग डिवाइस के लिए माइक्रोसाइट पहले ही अमेजन पर लाइव कर दी गई है। अमेजन लिस्टिंग से फोन के कुछ खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। अपकमिंग लैपटॉप मॉडल में क्या खास मिलेगा, चलिए जानते हैं...अपकमिंग लैपटॉप में क्या-क्या खास मिलेगा लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 2.8K रिजॉल्यूशन, 100% DCI-P3 कलर गैमट, 500 निट्स तक ब्राइटनेस, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और X-Rite कैलिब्रेशन को सपोर्ट करता है। यह एएमजी राइजेन एआई 7 300 सीरीज प्रोसेसर से लैस है। यह विंडोज 11 के साथ प्री-इंस्टॉल आता है, और 24GB तक DDR5 रैम और 1TB...