नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- लैपटॉप मार्केट में हल्के और पॉकेट-फ्रेंडली डिवाइस की डिमांड लगातार बढ़ रही है। खासकर स्टूडेंट्स, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स और ऑन-द-गो वर्क करने वाले लोगों के लिए ऐसा डिवाइस बेहद जरूरी हो जाता है जो कैरी करने में आसान हो, बैटरी बैकअप लंबा हो और प्राइस भी जेब पर भारी न पड़े। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Acer ने भारत में अपनी नई सीरीज TravelLite Essential Laptops लॉन्च कर दी है। Acer का दावा है कि यह सीरीज यूजर्स को पावरफुल परफॉर्मेंस, अल्ट्रा-पोर्टेबिलिटी और बजट-फ्रेंडली प्राइसिंग का कॉम्बिनेशन देती है। TravelLite Essential लैपटॉप्स खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जिन्हें रोजमर्रा के काम जैसे ऑनलाइन क्लासेज, वर्क-फ्रॉम-होम, प्रोजेक्ट वर्क, इंटरनेट ब्राउज़िंग, वीडियो कॉलिंग और हल्की-फुल्की मल्टीटास्किंग के लिए भर...