हाजीपुर, जनवरी 20 -- हाजीपुर। निज संवाददाता वैशाली समाहरणालय स्थित पुष्करणी सभाकक्ष में मंगलवार को डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्धेश्य आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत वर्षों से लंबित अनुग्रह अनुदान एवं अन्य आर्थिक सहायता से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन कर प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत प्रदान करना था। विशेष शिविर में डीएम ने कुल 14 लाभार्थियों के बीच 46,49,500 रुपये (छियालीस लाख उन्चास हजार पाँच सौ रुपये) की सहायता राशि चेक के माध्यम से वितरित की। चेक प्राप्त करते समय लाभार्थियों एवं प्रभावित परिवारों के चेहरों पर संतोष और भावुकता स्पष्ट रूप से देखने को मिली। शिविर को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आपदा से प्रभावित परिवारों को समय पर सहायता उपलब्ध कराना है। तकनीकी अथव...