लखनऊ, अप्रैल 2 -- - कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने की मासिक समीक्षा बैठक -पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को किया संबोधित लखनऊ, विशेष संवाददाता अपना दल (एस) 14 अप्रैल बाबा साहब की जन्मतिथि के साथ पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू करेगा। अभियान की शुरुआत शाहजहांपुर से होगी। साथ ही पार्टी जल्द ही विधानसभा प्रभारियों की घोषणा करेगी। ये फैसला अपना दल (एस) की बुधवार को लखनऊ में हुई बैठक में किया गया। अपना दल ( एस ) के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आशीष पटेल ने बुधवार को पार्टी की मासिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने इस दौरान बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल 28 अप्रैल को अपना जन्मदिवस पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ लखनऊ कैंप कार्यालय पर मनाएंगी। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव ए...