नई दिल्ली, मार्च 14 -- साल 2024 की तरह ये साल भी ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए बेहद खास होने वाला है। भारतीय बाजार में कई नए मॉडल की एंट्री होने वाली है। इसी कड़ी में इस महीने की शुरुआत में वॉक्सवैगन ने भारत के लिए दो नए प्रोडक्ट गोल्फ GTI और टिगुआन R-लाइन का एलान किया है। अब कंपनी 14 अप्रैल को बाद इन कारों की कीमतों का खुलासा करेगी। कंपनी के इस एलान के सथ ही लोगों का इन कारों को लेकर इंतजार भी खत्म हो गया है। चलिए इनके बारे में डिटेल से जानते हैं। सबसे पहले बात करें इसके इंजन की तो, हुड के नीचे नई टिगुआन R-लाइन में 2.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 261bhp और 400Nm के लिए अच्छा है। इंटरनेशनल स्तर पर यह मोटर 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ आती है। फिलहाल इसके माइलेज को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इंजन को ...