खगडि़या, अप्रैल 13 -- 14 अप्रैल को अमौसी में लगेगा शिविर, लोगों को मिलेगा लाभ 14 अप्रैल को अमौसी में लगेगा शिविर, लोगों को मिलेगा लाभ 14 अप्रैल को अमौसी में लगेगा शिविर, लोगों को मिलेगा लाभ खगड़िया, नगर संवाददाता आगामी 14 अप्रैल को जिले के अमौसी स्थित महादलित टोला में विभिन्न विभागों के द्वारा महादलित कौशल विकास मिशन के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में विभिन्न विभाग के द्वारा लोगों को सरकार के कल्याणकाराी योजना का लाभ दिया जाएगा।इधर श्रम अधीक्षक उमेश कुमार राय ने कहा कि उनके विभाग के द्वारा ई श्रम कार्ड बनाया जाएगा। वहीं अन्य योजनाओं के तहत भी लाभार्थियों को शिविर में जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...