प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावासों में 17 दिसंबर की रात्रि औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास की व्यवस्थाओं की गहन जांच की गई, जिसमें कुल 38 कमरे बंद पाए गए, जबकि 14 छात्र अपने आवंटित कक्षों में अनुपस्थित मिले। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए संबंधित छात्रों को पृथक रूप से नोटिस भेजे गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अनुपस्थित पाए गए अंतःवासियों के मामलों में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार के निरीक्षणों का उद्देश्य छात्रावासों में अनुशासन, सुरक्षा और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना है, ताकि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...