मेरठ, सितम्बर 8 -- रविवार को विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 14 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि भाजपा सरकार में ही निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ लोगों का चयन हो रहा है। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में कैंट विधायक अमित अग्रवाल, विधायक गुलाम मोहम्मद, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, एमएलसी अश्वनी त्यागी की उपस्थिति में अनुदेशकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ। राजकीय आईटीआई के नवचयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। जनप्रतिनिधियों ने 14 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। अनुदेशकों भर्ती में मेरठ से कुल 20 (मेरठ 19 व बागपत से एक अनुदेशक) अभ्यर्थी अनुदेशक के लिए चयनित हुए थे। डीएम डॉ. वीके सिंह ने जनप्रतिनिधिय...