बाराबंकी, जुलाई 16 -- बाराबंकी। राज्य निर्वाचन आयुक्त आरपी सिंह द्वारा पंचायत चुनाव की तैयारियों की अधिसूचना करते ही जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने वोटर लिस्ट के व्यापक पुनरीक्षण का कार्यक्रम तय कर दिया है। 18 जुलाई से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। 14 अगस्त से बूथ लेवर ऑफिसर (बीएलओ) घर घर सर्वे करेंगे और अर्ह लोगों को वोटर बनाएंगे। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण के लिए विस्तृत कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) शशांक त्रिपाठी द्वारा कार्ययोजना सार्वजनिक की गई है। पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत के किसी हिस्से या पूरी ग्राम पंचायत के शहरी निकाय में शामिल होने की स्थिति में वहां की वोटर लिस्ट डिलीट करने से होगी। साथ ही बीएलओ व पर्...