औरंगाबाद, अगस्त 12 -- आगामी 14 अगस्त को पंजाब नैशनल बैंक द्वारा औरंगाबाद, अरवल तथा रोहतास जिले में सभी शाखाओं में अनर्जक ऋण शोधक शिविर नाम से मेगा ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विशेष शिविर का आयोजन मंडल कार्यालय, औरंगाबाद के अलावा अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय, अरवल, रोहतास तथा बैंक में किया जाएगा। बैंक द्वारा लिया गया ऋण चुकता नहीं करने पर चूककर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बैंक द्वारा कई चूककर्ताओं के विरुद्ध जिला नीलाम शाखा में सर्टिफिकेट केस दर्ज करके वारंट निर्गत किया गया और गिरफ्तारी भी कराई गई। किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए 14 अगस्त को अपनी शाखा के साथ विशेष शिविर में भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...