मेरठ, अगस्त 5 -- मेरठ मंडल के एडेड कॉलेजों में शिक्षक राजनीति के संगठन मेरठ यूनिवर्सिटी टीसर्च एसोसिएशन (मूटा) में सोमवार को मुकाबले का मैदान तैयार हो गया। अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद मूटा में अध्यक्ष-महामंत्री सहित 11 पदों पर 36 दावेदार मैदान में डटे हैं। किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। मूटा में पहली बार लोकतांत्रिक शिक्षक मंच, सबका सार्थक प्रयास मोर्चा एवं शिक्षक संघर्ष मोर्चा नाम से तीन फ्रंट चुनाव लड़ने जा रहे हैं। तीनों फ्रंट ने 33 उम्मीदवार उतारे हैं जबकि तीन प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। सोमवार को नाम वापसी और अंतिम सूची प्रकाशित होनी थी। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.रक्षपाल सिंह एवं सह चुनाव अधिकारी प्रो.स्वराज सिंह के अनुसार निर्धारित समय तक किसी भी पद पर नाम वापसी नहीं हुई। सभी आवेदन वैध पाए गए हैं। मूटा अध्यक्ष ...