मेरठ, जुलाई 30 -- मेरठ मंडल में छह जिलों के एडेड कॉलेजों के शिक्षक 14 अगस्त को मेरठ यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (मूटा) के लिए वोट डालेंगे। डिग्री कॉलेजों में शिक्षक राजनीति का यह प्रमुख संगठन इस बार एकीकृत होकर चुनाव मैदान में है। चुनाव मेरठ कॉलेज में होगा। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) पहले ही मूटा के लिए अपना पैनल घोषित कर चुका है। उक्त चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची दो अगस्त को शाम चार बजे प्रकाशित होगी। मूटा के लिए नामांकन तीन अगस्त को दस बजे से तीन बजे तक होगा। इसी दिन 3.30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी और चार अगस्त को 11 बजे से तीन बजे के बीच प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। 14 अगस्त को नौ बजे से 2.30 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। इसी दिन मतगणना होगी और शाम तक चुनाव परिणाम घोषित होंगे। चुनाव में मेरठ मंडल के 13 सौ शिक्षक अपना मत दे...