जहानाबाद, अगस्त 11 -- जहानाबाद। जिला नियोजनालय के द्वारा 14 अगस्त को जॉब कैम्प का आयोजन गांधी मैदान के पास अवस्थित जिला बुनियाद केन्द्र में किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक चलेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि यूथ फॉर जॉब फाउंडेशन लिमिटेड द्वारा जिला नियोजनालय में दिव्यांगजन के लिए 05 पदों की रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एनसीएस पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य है। जिनका निबंधन पूर्व में नहीं हुआ है, वे शिविर के दिन स्थल पर भी निबंधन करा सकते हैं। जॉब कैम्प की सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह नि:शुल्क हैं। चयन प्रक्रिया यूथ फॉर जॉब फाउंडेशन के मापदंडों के अनुसार होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...