चक्रधरपुर, अक्टूबर 7 -- सोनुवा।सोनुवा डाक बंगला में मंगलवार को झामुमो प्रखंड समिति सोनुवा का एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष सागर महतो के अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सिहंभूम सांसद जोबा माझी उपस्थित थी। बैठक में आगामी 14 अक्टूबर 2025 को गोईलकेरा हाट मैदान मे शहीद देवेन्द्र माझी का 31 वां विशाल श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार किया गया है। मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि शहीद दिवस को सफल बनाने के लिये सोनुवा प्रखंड से भी अधिक से अधिक संख्या में गोईलकेरा हाट मैदान पहुंचना है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शामिल होने का कार्यक्रम है। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला के सभी विधायकगण एवं राज्य के मंत्रीगण शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष द...