हल्द्वानी, अक्टूबर 12 -- हल्द्वानी। स्वाभिमान जागरण मंच की ओर से 14 अक्तूबर को डॉ. भीमराव आंबेडकर के चेतना दिवस पर स्वाभिमान के प्रतीक रूपी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक समीर आर्य ने बताया कि यह देश का पहला अनुसूचित जाति का सर्वदलीय प्रतिनिधि सभा सम्मेलन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए मंच की ओर से रविवार को नैनीताल रोड स्थित गार्डन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में मनोज आर्या, विनोद कुमार, इंदर पाल, हरीष, भुवन आर्या, दिनेश आर्य, अरविंद आर्या, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...