रामगढ़, सितम्बर 29 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा ने अपने हक अधिकार की मांग को लेकर 14 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन महा धरना और प्रदर्शन करने का ऐलान रविवार को विस्थापित प्रभावित और ग्रामीणों की बैठक में किया। यह बैठक कटिया सरना स्थित काली मन्दिर परिसर में आदित्य नारायण प्रसाद की अध्यक्षता और कौलेश्वर महतो और प्रदीप महतो के संयुक्त संचालन में हुई थी। सभी विस्थापित, प्रभावित और ग्रामीणों ने पीवीयूएनएल प्रबंधन के कार्यशैली को लेकर कहा कि पीवीयूएनएल प्रबंधन विस्थापित, प्रभावित और ग्रामीणों के हित में काम नहीं कर रही है। बारम्बार बात करने के बावजूद पिछले 22 जनवरी 2025 को सम्पन्न त्रिपक्षिय समझौते का पालन नहीं की जा रही है। निरंतर विस्थापित-प्रभावितों की उपेक्षा को देखते हुए स्पष्ट है कि प्रबंधन बाहरी एजेंसियों के माध्य...