नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर, 2025 से आधिकारिक तौर पर Windows 10 का सपोर्ट बंद करने जा रहा है। इसका मतलब है कि इसके बाद इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नए फीचर्स, बग फिक्स या टेक सपोर्ट नहीं मिलेगा। हालांकि, अगर आप अभी Windows 11 पर शिफ्ट नहीं करना चाहते, तो आपके पास Windows 10 को सेफ रखने के कुछ विकल्प मौजूद हैं और अच्छी बात यह है कि इनमें से दो बिल्कुल फ्री हैं।Extended Security Updates (ESU) प्रोग्राम क्या है? माइक्रोसॉफ्ट का ESU (Extended Security Updates) प्रोग्राम उन यूजर्स के लिए है जो सपोर्ट खत्म होने के बाद भी Windows 10 का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं। इसमें केवल सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे, जिससे आपका सिस्टम साइबर अटैक्स से सुरक्षित रहे। लेकिन इसमें नए फीचर्स, बग फिक्स या कस्टमर सपोर्ट शामिल नहीं होगा। यह ...