गोंडा, अक्टूबर 18 -- परसपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम रेकसड़िया के देवतादीन पुरवु में चौदह दिन पूर्व विवाहिता सुमन की ससुराल में हुई संदिग्ध मौत के प्रकरण में शनिवार को पुलिस ने उसके पति अनिल व ससुर राम शरन को परसपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है।मृतका की मां ने बीते चार अक्टूबर को पति समेत पांच ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज के लिए बेटी की हत्या किए जाने की रिपोर्ट परसपुर थाने में दर्ज कराई थी। सीओ राजेश सिंह ने बताया पिता- पुत्र आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में दोनों जेल भेज दिया गया। जिला बहराइच, थाना जरवल रोड, ग्राम मदारपुर के धनसरी की श्रीमती सुन्दरी ने बीते दस अक्टूबर को थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि उसने अपनी बेटी सुमन की शादी मई वर्ष 2022 को रेकसड़िया के देवतादीन पुरवा में अनिल पुत...