जामताड़ा, मई 29 -- 14वीं झारखंड राज्य ओपन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जामताड़ा के खिलाड़ियों ने लहराया परचम 14वीं झारखंड राज्य ओपन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जामताड़ा के खिलाड़ियों ने लहराया परचम जामताड़ा। प्रतिनिधि जामताड़ा एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में झारखंड राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप बोकारो चंदनकियारी एथलेटिक्स संघ के द्वारा 25 से 26 मई तक चंदनकियरी के आउटडोर स्टेडियम खेल मैदान में आयोजित की गई। जिसमें जामताड़ा जिला को कुल 05 पदक प्राप्त हुआ। के एस प्रताप राव 1000मीटर में गोल्ड, 5000 मीटर सिल्वर, काजल कुमारी 1500 मीटर में ब्रॉन्ज, सरोज यादव गोला एवं हैमर थ्रो में ब्रॉन्ज मैडल जीता। कुल 05 मैडल जिला ने प्राप्त किए। झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सीडी सिंह एवं सचिव एस के पांडेय ने संयुक्त रूप से मैडल एवं प्रमाण पत्र दे...